उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भरा नामांकन
– कालीचौड़ मंदिर पहुंचकर माता का लिया आशीर्वाद
हल्द्वानी, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन कराने पहले उन्होंने हल्द्वानी के कालीचौड़ मंदिर में पहुंच माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनको जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार माता उनको अपना आशीर्वाद देंगी।
उल्लेखनीय है कि हरीश रावत को पहले रामनगर से टिकट दिया गया था, लेकिन विरोध के बाद उनकी सीट बदल दी गई और उनको लालकुआं से चुनाव मैदान में उतारा गया। हालांकि, उनकी राह यहां भी आसान नहीं थी। उनके सामने रूठे नेताओं को मनाने की चुनौती थी। हालांकि, हरीश रावत पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल को मनाने में सफल हो गए हैं। साथ ही अन्य नेता भी मान गए हैं। पूर्व सीएम ने नाराज संध्या डालाकोटी से भी मुलाकात की है। हालांकि, अब तक डालाकोटी ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि वो मान जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम