12वीं के छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या

पौड़ी। पौड़ी मुख्यालय से सटे एक गांव में 12वीं के छात्र ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह छात्र बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद सोमवार को घर लौटा था। बताया जा रहा है कि देर शाम छात्र ने घर के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगाया और उससे लटक गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के आत्महत्या करने की सही वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पंचायातनामा भर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पौड़ी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया कि शहर के दंदल गांव निवासी पारस रावत (19) पुत्र मदन सिंह रावत सोमवार देर शाम घर से दो खेत ऊपर पेड़ पर लटका मिला। छात्र शहर में ही एक इंटर कालेज में कक्षा 12 वीं का छात्र था और सोमवार को पेपर देने के बाद देर शाम को उसने गांव के ही पास खेत में एक पेड़ पर दुपट‌्टे के सहारे लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद परिजनों ने पारस को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि शव का पंचनामा भर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो मामले में जांच की जाएगी।