पांचवे दिन मिला सरयू में बहे व्यक्ति का शव
नैनीताल। रामेश्वर सरयू नदी में नहाने गए व्यक्ति का शव सोमवार को पांचवे दिन 14 किमी दूर नेत्र सलान के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बाराकोट के बंगा तोक निवासी दीवान सिंह सामंत (48) पुत्र मोहन सिंह 3 सितंंबर की सुबह नौ बजे करीब बौतड़ी की सरयू नदी में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान संतुलन बिगडऩे से वह नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया था। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि पांच दिनों से लगातार नदी में पुलिस, राजस्व पुलिस, जल तैराक पुलिस के जवानों सहित परिजनों द्वारा नदी तट पर पांच दिनों से खोजबीन की जा रही थी। नेत्र सलान के पास नदी के किनारे शव बरामद किया गया। पंचनामा राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद बल्लभ पंगरिया ने भरा। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. रवींद्र बोहरा ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। टीम में एसआई देवेंद्र सिंह मेहता, नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी, जगदीश चंद्रा मोहन बोहरा शामिल रहे।
सरयू नदी के बहा मजदूर, रेस्क्यू जारी