निकाह से मना करने पर की थी युवती की हत्या, सूटकेस में मिला था युवती का शव

रुड़की।  रुड़की में अपने कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे कलियर के दून साबरी होटल में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां नीले रंग के सूटकेस में एक युवती का शव रखा हुआ था और उसके पास ही एक युवक बैठा था। होटल मालिक ने बताया कि युवक ने गुरुवार को कमरा नंबर 301 बुक कराया था। युवती की शिनाख्त रमसा निवासी मोहल्ला लालबाड़ा मंगलौर के रूप में हुई। मृतका के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी गुलजेब पुत्र सन्नवर निवासी मोहल्ला मैदानियान, ज्वालापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि रमसा उसकी प्रेमिका थी। वह उससे निकाह करना चाहता था। लेकिन युवती के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। रमसा घरवालों की मर्जी से ही निकाह करना चाहती थी। युवती के इनकार के बाद गुस्से में उसने तकिये से उसका मुंह दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में बंद कर ले जाने लगा। सूटकेस पर होटल कर्मियों की नजर पड़ी और आरोपी पकड़ा गया। हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी गुलजेब को गिरफ्तार कर लिया है।

 

छात्रा की हत्या से सब हैरान