शादी के 3 माह बाद पत्नी को मारपीट कर निकाला

रुड़की।  मनमाफिक दहेज न मिलने से नाराज पति ने शादी के महज तीन महीने बाद ही पत्नी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पत्नी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए बुलवाया है। लक्सर के व्यक्ति ने इसी नवंबर 2021 में अपनी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के शहर खुर्जा निवासी युवक से की थी। युवक नोएडा में रहकर एक स्थानीय कंपनी में काम करता है। शादी के बाद महीने भर ससुराल में रहने के बाद पत्नी युवक के साथ नोएडा में रहने चली गई थी। आरोप है कि शादी के बाद से पति कम दहेज लाने की बात कहकर पत्नी पर मायके से नकदी व कार लाने की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर फरवरी के आखिरी हफ्ते में उसने पत्नी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि आरोपी पति को कोतवाली बुलाया गया है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।