20/03/2022
तीन दिन बाद गंगनहर से शव बरामद
रुड़की। पुलिस ने गंगनहर से तीन दिन बाद युवक का शव बरामद कर लिया है। सूचना पर युवके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीन दिन पूर्व परिजनों के साथ पिरान कलियर में जियारत के लिए आया 19 वर्षीय युवक गंगनहर में नहाते समय डूब गया था। जल पुलिस ने युवक की तलाश को गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था। रविवार को मंगलौर गंगनहर के पुराने पुल के नीचे शव फंसा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त सेबी खान (19) पुत्र बाबू खान निवासी मोहल्ला राईधारा जिला अस्पताल के निकट जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।