17/03/2022
ट्रक में आग लगाने वाले आरोपियों को पकड़ा
पिथौरागढ़। गणाई गंगोली में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। पीड़ित पवन तिवारी की तहरीर के बाद पुलिस ने भादवि की धारा 435, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर एसआई किशोर पंत के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान कोलिया गांव निवासी नंदू बोरा और गुनाटांग निवासी हिमांशु गंगोला का नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। टीम में कांस्टेबल मोहन सिंह, संजीव यादव, चालक सुन्दर सिंह शामिल रहे।