किशोरी को ब्लैकमेल करने के आरोपी पर मुकदमा

रुड़की।  क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने युवक से तंग आकर नई गंगनहर में पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके दामाद के साथ उसका दोस्त उसके घर पर आया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात उसकी छोटी बेटी से हो गई थी। युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसकी फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए। फोटो को वायरल करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न कर उसे ब्लैकमेल करने लगा था। जिसके चलते किशोरी ने युवक से परेशान होकर नई गंगनहर में पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके आसपास के लोगों ने गंगनहर से बाहर निकालकर बचा लिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे किशोरी के परिजन उपचार कराने के बाद उसे घर ले गए थे। गंगनहर में कूदने का कारण पूछने पर किशोरी ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर युवक के खिलाफ क़ानूनी करवाई की मांग की थी। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर जिला मुजफ्फरनगर के सुझड़ू गाव निवासी अकरम के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज, पोक्सो, जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।