अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत

तीन गंभीर रूप से घायल, ललितपुर किये गये रेफर

ललितपुर (आरएनएस)। कोतवाली महरौनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजान तिराहा पर अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह में से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया गया है कि सैदपुर फार्म से महरौनी की ओर आ रही एक निशान कम्पनी की कार संख्या यूपी 80 सी.एच. 2555 जिसमें 6 लोग सवार थे जो काफी तेज गति से भाग रही थी। अभी अजान तिराहा के समीप पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित हो गयी और जाकर नीम के पेड से टकरा गयी। इस जोरदार टक्कर में तीन लोग ग्राम सैदपुर फार्म के पास निवासी तीस वर्षीय दिनेश पुत्र सीताराम, ग्राम नैनवारा निवासी रवि राजा पुत्र राजेन्द्र व सैदपुर फार्म के पास निवासी रामकिशोर पुत्र भैयालाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि कार में सवार महेश पुत्र सीताराम निवासी झांसी, मनीष पुत्र कमल निवासी झांसी, रोहित पुत्र ब्रजकिशोर निवासी झांसी गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के वाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी महरौनी केशवनाथ, कोतवाली प्रभारी कामताप्रसाद, एलआईओ महरौनी अरविंद सिंह राजावत मौके पर पहुंचे थे।