लावारिस कुत्तों के लिए डॉग होम

देहरादून। देहरादून की सड़कों पर घूमने वाले लावारिस कुत्तों के लिए डॉग होम बनाकर तैयार किए गए है। इन घरों में सामान्य घरों में मिलने वाली सुविधाएं लावारिस कुत्तों को दी जाएगी। रविवार को मालसी क्षेत्र में जिज्ञासा ट्रस्ट के सौजन्य से स्ट्रीट डॉग्स के लिए के लिए एक मानवीय पहल की गई। स्ट्रीट डॉग्स के लिए डॉग होम तैयार किए गये। जो इन बेजुबानों के लिए किसी आशियाने से कम नहीं है। इसमें वह सब सुविधा दी जाएगी जो आम व्यक्ति अपने घर के पालतू कुत्तों को देता है। मालसी क्षेत्र के कुठाल गेट, बगरियाल गांव और मसूरी डाइवर्जन रोड पर कलात्मक पेंटिंग और डिजाइन से सजे रंग-बिरंगे डॉग होम (ड्रम) रखे गए। इन ड्रम में आरामदायक बिछोने व आहार प्लेट भी रखी गई। ट्रस्ट की पिंकी पंवार ने बताया की इन डॉग होम को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स के लिए ये घर का काम करेंगा। उन्होंने कहा की इन डॉग्स होम में प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन की नियमित व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर सुमेन्द्र सिंह बोहरा, सुनीता देवी, रविंद्र सिंह खरोला, दिग्विजय सिंह बोहरा, नितिन भंडारी, रोहित क्षेत्री आदि शामिल रहे।