नवजात की मौत पर फर्स्वाण ने प्रदेश सरकार को बताया जिम्मेदार

बागेश्वर। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कांडा सामुदायिक चिकित्सालय में नवजात की मौत को बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा सीएचसी में एक चिकित्सक का न होना और नर्स से डिलीवरी कराना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने इंटरनेट मीडिया में इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा विगत माह भी एक युवक के घायल होने के बाद चिकित्सक समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे। इसका विरोध करने पर चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता की। जिस पर उन्होंने धरना दिया। कहा उस समय भाजपा के नेता इसे राजनीति बता रहे थे। अब नवजात की शिशु की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग कांडा की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब परिवार को भुगतना पड़ा है। फर्स्वाण ने इसे आम जनता के साथ खिलवाड़ बताते हुए पूरी तरह से प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कांग्रेस गरीब जनता के साथ है। प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव संघर्ष करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!