नाराज रोडवेज कर्मियों का कार्य बहिष्कार रहा जारी

अल्मोड़ा। जनवरी का वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज रोडवेज कर्मियों का कार्यबहिष्कार जारी है। आक्रोशित कार्मिकों ने शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को रोडवेज कर्मियों ने डिपो कार्यालय में निगम प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही दो घंटे कार्यबहिष्कार जारी रखा। उन्होंने कहा फरवरी खत्म होने को है, लेकिन अब तक उन्हें जनवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है। कहा नियमित समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इसके अलावा परिवार के भरण-पोषण में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा जब तक जनवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं होगा, तब तक वह हर रोज कार्यबहिष्कार पर रहेंगे। यहां शाखा अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, शाखा मंत्री रामदत्त पपनै,सुरेश नेगी, रमेश जोशी, भगवती नेगी आनंदी शुक्ला, रोहित, जीवन आदि रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!