नेशनल हाईवे पर जाम में जूझते रहे यात्री
रुड़की। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को जाम की स्थिति बनी रही। तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इससे यात्री और मालवाहक वाहन गुड मंडी से लेकर कोतवाली तक जाम में फंसे रहे। मंगलौर नगर क्षेत्र में हाईवे पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर क्षेत्र में सर्विस लेन का निर्माण पहले ही किया जा चुका है, लेकिन रखरखाव नहीं होने के कारण उसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है। यदि सर्विस लेन सही से चालू हो और उसका रखरखाव ठीक प्रकार से रहे तो हाईवे पर जाम की स्थिति से लोगों को नहीं जूझना होगा। लंढौरा-मंगलौर मार्ग से आने वाला यातायात जब हाईवे पर आता है या फिर हाईवे से जाता है उस समय भी रोडवेज बस स्टैंड के बाहर जबरदस्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जाम से निपटने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड के बाहर लगे जाम ने हाईवे पर यातायात व्यवस्था को पटरी से उतार दिया। लंढौरा स्थित औद्योगिक इकाइयों से आने वाले बड़े मालवाहक वाहन जब हाईवे पर पहुंचे तब जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। शनिवार को जब कुछ गन्ने की ट्रालियां तथा अन्य वाहन हाईवे पर पहुंचे तो अचानक हाईवे जाम हो गया। इसके चलते गुड़ मंडी से लेकर मंगलौर कोतवाली तक दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।