पड़ोसी बन की 79 हजार रुपये की साइबर ठगी

देहरादून। साइबर ठग ने पड़ोसी बन 79 हजार रुपये की नगदी खाते से उड़ा दी। प्रेमनगर पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसओ कुलदीप पंत ने मुताबिक दर्शन सिंह कंडारी पुत्र रतन सिंह कंडारी निवासी राघव विहार फेज-1 प्रेमनगर ने शिकायत कर बताया कि दो फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। युवक ने अपने आप को पड़ोसी वर्मा बताया। वर्मा दर्शन सिंह कंडारी के पड़ोसी है और उत्तरकाशी में अध्यापक हैं। साइबर ठग ने फोन पर कहा कि वह उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहा है और वह उनको पेटीएम कर दे। दर्शन सिंह से पेटीएम डालनलोड किया। पहले पांच रुपये भेजे और फिर 49 हजार और 30 हजार का मैसेज आया। जिसके बाद उनके एसबीआई स्थित खाते से 79 हजार उड़ गए। साइबर सेल की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।