हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत कई नेता खुद को नहीं डाल सकेंगे वोट
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य समेत कई बड़े नेता इस बार खुद को वोट नहीं डाल सकेंगे। दरअसल, ये नेता अपनी विधानसभा छोड़कर दूसरी सीटों से चुनाव मैदान में उतरे हैं। ये नेता अपनी विधानसभा में तो अपनी पार्टी को वोट कर सकते हैं, लेकिन खुद को अपना वोट नहीं डाल सकेंगे। कुमाऊं की करीब आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर बाहरी प्रत्याशी होने से यह समीकरण बन रहे हैं। निर्वाचन विभाग को दिए शपथ पत्र में इन बड़े नेताओं ने अपनी विधानसभा का ब्योरा पेश किया है। शपथ पत्र के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 147 शक्ति विहार माजरा देहरादून के स्थायी निवासी हैं। लेकिन, वे इस बार लालकुआं सीट से मैदान में उतरे हैं। लिहाजा वे लालकुआं में अपना वोट नहीं दे सकेंगे। इसी तरह पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य की विधानसभा सीट बाजपुर है। लेकिन, वे 60 विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के वोटर हैं। इस लिहाज से वे भी अपनी सीट पर खुद को वोट नहीं डाल सकेंगे। बेटे विधायक संजीव आर्या भी नैनीताल से कांग्रेस के सीट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका पता भी 60 विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी है। इसी तरह कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत सल्ट विस चुनाव से मैदान में उतरे हैं। लेकिन, वे रामनगर विस के वोटर हैं। पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह पाल रामनगर से मैदान में उतरे हैं। वे नैनीताल के रहने वाले हैं। इसके चलते वे भी नैनीताल में ही वोट डाल सकेंगे। ऊधमसिंह नगर की सितारगंज सीट पर बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नारायण पाल भी खुद को वोट नहीं डाल सकेंगे।
पहले भी दूसरी सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं नेता
बाहरी सीटों से विधानसभा चुनाव में उतरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले के चुनावों में भी बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले की ही बात करें तो यहां से पिछले बार कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत किच्छा विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे। वे तब भी खुद को वोट नहीं कर सके थे।
पोस्टल बैलेट से मतदान की भी नहीं मिलेगी सुविधा
रिटर्निंग अफसर अभय प्रताप सिंह ने बताया है कि दूसरी विधानसभा से चुनाव कोई भी लड़ सकता है। लेकिन, प्रत्याशी केवल अपनी विधानसभा में ही वोट डाल सकता है। सर्विस वोटर नहीं होने के कारण प्रत्याशियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा भी नहीं मिलेगी। लिहाजा प्रत्याशी अपनी विधानसभा में खुद जाकर ही वोट डाल सकते हैं।