03/02/2022
खाई में गिरे बाइक सवार दो युवक, गंभीर

देहरादून। बाइक अनियंत्रित होने पर दो युवक 50 फीट गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में दोनों गंभीर घायल हैं। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे नंदा की चौक से कंडोली की तरफ जाने वाले मार्ग पर हादसे की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पौंधा के पास बाइक सवार दो युवक बाइक समेत करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरे हुए थे। दोनों को बाहर निकाला तो उनकी पहचान अनुज सेमवाल (18) निवासी सुभारती अस्पताल, कोल्हूपानी और हजरत (16) निवासी नंदा की चौकी के रूप में हुई। दोनों को उपचार के प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन वहां से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। पुलिस के मुताबिक सड़क गीली होने के चलते युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की संभावना है।