31/01/2022
संदिग्ध हालात में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

ऋषिकेश। डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में एक युवक ने संदिग्ध हालात में पंखे की कुंडी से फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली कि केशवपुरी बस्ती में एक युवक ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर शव को कब्जे लिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मृतक शुभम पुत्र सुखराम टैक्सी चालक था। पूछताछ में पता चला कि बीती रात उसका पत्नी से पैसों को लेकर अनबन हो गई। लिहाजा गृह क्लेश के चलते उसने मौत को गले लगाया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा।