पद्मभूषण जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी

हल्द्वानी। पूर्व सैनिकों, सैन्य अधिकारी, नेचुरलिस्ट और लोगों ने रविवार को एक होटल में पद्म भूषण जनरल बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभासद भुवन डंगवाल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि भारतीय सेना में उत्तराखंड के लोगों का योगदान बहुत ज्यादा है। यहीं के बिपिन रावत देश के प्रथम सीडीएस बने। उन्होंने देश को सशक्त बनाने का काम किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर भरत सिंह रावत, भुवन डंगवाल, संजय छिमवाल, सौरभ भट्टाचार्य, केडी करगेती, मितेश्वर आनंद, इमरान खान, सुमानता घोष आदि मौजूद रहे।