गूगल से नंबर सर्च करना पड़ा बुजुर्ग को महंगा

देहरादून। अमेजन वाशिंग मशीन सर्विस के लिए गूगल से नंबर सर्च कर उस पर संपर्क करना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने मदद के लिए मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई और पीड़ित बैंक खाते से 87,495 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
साइबर ठगी 74 वर्षीय बुजुर्ग डीसी भंडारी निवासी दुर्गा विहार जाखन के साथ हुई। ठगी को लेकर उनके बेटे पुष्पक भंडारी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनके पिता ने अमेजन वाशिंग मशीन सर्विस के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले मोबाइल नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। उसने खुद को अमेजन कस्टमर केयर से जुड़ा बताकर पांच रुपये भुगतान के लिए पीड़ित के मोबाइल में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करवाई। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित का डेबिट कार्ड कैमरे से स्कैन कराया। ऐसा करने के कुछ देर इसके बाद उनके बैंक खाते से 87,495 रुपये कट गए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से पीड़ित की तहरीर राजपुर थाने भेजी गई। जिस पर राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!