कैंटर से एक लाख रुपये मिले, वाहन सीज

पिथौरागढ़। आचार संहिता में निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि रखने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से एक लाख की धनराशि पकड़ी, जिसे सीज कर दिया गया है। घाट चौकी के समीप पुलिस और एसएसटी टीम ने संयुक्त तौर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिला मुख्यालय से जा रहे केंटर संख्या यूके 05 सीए 1646 को टीम ने रोका। जांच के दौरान कैंटर से पुलिस को एक लाख रुपये मिले। पूछताछ में वाहन चालक टनकपुर निवासी अमित कुमार धनराशि के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने धनराशि को सीज किया कर दिया है। बीते दिनों भी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 4 लाख 24 हजार 670 की धनराशि पकड़ी। टीम में एसएसटी प्रभारी ललित कुमार, घाट चौकी प्रभारी अनिल कुमार शामिल रहे।