लिफ्ट देने के बहाने युवती से कब्रिस्तान में दुराचार, तीन लोगों पर केस

लिफ्ट देने के बहाने युवती से कब्रिस्तान में दुराचार, तीन लोगों पर केस

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने तीन युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। युवती ने अपहरणकर्ताओं में एक युवक पर कब्रिस्तान में दुराचार करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुराचार का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 12 जनवरी को शाम साढ़े 5 बजे वह लांघा रोड पर अपनी स्कूटी पर पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रही थी। लेकिन कुछ दूरी पर ही स्कूटी खराब होने के कारण उसने स्कूटी खड़ी की। तभी कुछ देर बाद एक कार जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे द्वारा लिफ्ट दी गई। तीनों उसे उसके घर छोड़ने के बजाय जबरदस्ती बरोटीवाला के कब्रिस्तान लेकर गए। बताया कि रातभर आरोपियों ने उसे कब्रिस्तान में रखा। बताया कि अगले दिन 13 जनवरी को बरोटीवाला निवासी अनिल द्वारा उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया। बताया कि वह किसी तरह से अनिल के चंगुल से छूटकर भाग निकली और थाने पहुंची है। एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी अनिल निवासी बरोटीवाला, नूर हसन निवासी छरबा और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दुराचार और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शेयर करें..