50 कट्टे अवैध रेता परिवहन करने पर कोतवाली पुलिस ने किया वाहन सीज
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून-शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध जारी निर्देशों के दृष्टिगत दिनांकः 14-07-2020 को डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग/शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मण्डलसेरा-बागेश्वर रोड में वाहन संख्या UK02CA 0290 पिकअप को चैक किया गया। जिसमें चालक मनोज आर्या पुत्र श्री लक्ष्मण राम निवासी- ग्राम नदीगांव, थाना व जिला- बागेश्वर द्वारा वाहन में बिना रमन्ने के अवैध तरीके से 50 कट्टे रेता भरकर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक द्वारा बिना परमिट, बिना रमन्ने के वाहन से अवैध रेता परिवहन करने पर पुलिस टीम ने उक्त पिकअप वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 207 के अंतर्गत सीज किया गया एवं अवैध रेते के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी बागेश्वर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम उ0नि0 कृष्ण गिरी, आरक्षी राजेन्द्र कुमार शामिल थे।