औली रोपवे के कोरोना संक्रमित कर्मियों को होम आइसोलेशन में भेजा

चमोली। कोरोना से संक्रमित हुए औली रोपवे के 27 कर्मियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। संक्रमित कर्मचारियों में से कोई गम्भीर अवस्था में नहीं है। इन्हें दवा उपलब्ध करा दी गयी है। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पाजिटिव हुए इन कर्मियों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा रही है। जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि रोपवे संचालन से जुड़े 34 लोगों के कोरोना टेस्ट में से 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इसलिये अग्रिम आदेशों तक रोपवे संचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।