कुर्सी फेंकने को लेकर महिला और दुकानदार में विवाद

रुड़की। कुर्सी फेंकने को लेकर दुकानदार और महिला में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में मलकपुर चुंगी के पास एक व्यक्ति की दुकान है। दुकानदार ने तहरीर देकर बताया कि दुकान के बाहर कुर्सी रखी थी। इस बीच एक महिला ने कुर्सी को उठाकर सड़क पर फेंक दिया। महिला की इस हरकत का विरोध किया तो उसने अभद्रता कर लोगों को भी एकत्र कर दिया। वहीं महिला का कहना है कि दुकान के बाहर कुर्सी रखने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। इस बात को लेकर महिला और दुकानदार में विवाद हो गया। फिलहाल दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर रहे हैं। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस संबंध में कुछ व्यक्तियों का कहना है कि दुकानदार दुकान के बाहर कुर्सी रखकर अतिक्रमण करता है। जिससे आने जाने वालों को दिक्कत होती है। इसी के चलते महिला ने कुर्सी को वहां से हटाया है। हालांकि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।