विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने फलसीमा-टाटिक मार्ग से टाटिक ग्राम को जोड़ने हेतु लिंक मार्ग का किया शिलान्यास

अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने फलसीमा-टाटिक मार्ग से टाटिक ग्राम को जोड़ने हेतु लिंक मार्ग का निर्माण कार्य स्टेज-1, लंबाई 01 किमी जिसकी लागत 12.07 रुपये है का शिलान्यास किया। साथ ही टाटिक मोटर मार्ग के किमी 4-6 अवशेष 700 मीटर लंबाई के डामरीकरण, सुधारीकरण का कार्य जिसकी लागत 52.84 लाख रुपये है, का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की राज्य योजना के अंतर्गत टाटिक ग्राम को सड़क से जोड़ने पर यहां के काश्तकारों को बाजार का लाभ मिलेगा। काश्तकार अपने उत्पादों को सुगमता से बाजार में ले जाकर बिक्री कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि की विधानसभा अल्मोड़ा के प्रत्येक गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हम अपने लक्ष्य में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए अनेकानेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे आम जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल, नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी, सहायक अभियंता राधिका भट्ट, अपर सहायक अभियंता भावना पंत सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।