बेरोजगार तीन को देहरादून में करेंगे प्रदर्शन
रुड़की। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा 28 साल किए जाने की मांग को लेकर बेरोजगार तीन जनवरी को परेड ग्राउंड देहरादून में प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपा। राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहा है। बुधवार को बेरोजगार संघ ने विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन सौंपा था। गुरुवार को संघ के सदस्य कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिलने हरिद्वार स्थित उनके आश्रम में पहुंचे। वहां कैबिनेट मंत्री के नहीं मिलने पर उनके प्रतिनिधियों को मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों की कैबिनेट मंत्री से फोन पर बातचीत हुई। बेरोजगारों ने उम्र सीमा 28 साल किए जाने की मांग की। बताया कि सात साल बाद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है। बड़ी संख्या में युवा इस उम्र सीमा को पार कर गए हैं। युवाओं को भर्ती के लिए मौका देने के लिए उम्र सीमा 28 साल की जाए। संगठन का कहना है कि तीन जनवरी को देहरादून परेड ग्राउंड में प्रदर्शन करेंगे। बेरोजगारों से उस दिन देहरादून पहुंचने का आह्वान किया गया है। इस दौरान सचिन कुमार, अर्जुन कुमार, जावेद अली, सौरभ सैनी, अमित कुमार चौधरी, अजय कुमार, शौकीन अली, अमित कुमार, आशु कुमार, दीपांशु, हिमांशु चौधरी आदि मौजूद रहे।