अटल उत्कृष्ट स्कूलों के बच्चों का पंजीकरण शुल्क वहन करे शिक्षा विभाग: मनोज तिवारी

अल्मोड़ा। आज जारी एक बयान में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की फीस सरकार ने स्वयं उठाने की घोषणा की थी। परन्तु अब शिक्षा विभाग ने इससे हाथ पीछे खींच लिये हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले रजिस्ट्रेशन का बहुत कम शुल्क पड़ता था। जबकि अब सीबीएसई सम्बद्धता होने से 300 रुपये का शुल्क छात्रों को पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने कहा था कि ये शुल्क सरकार देगी। लेकिन अभी तक इसके लिए बजट जारी नही हुआ है। इसलिये अब यह शुल्क बच्चों को जमा करना है। ये सिर्फ अटल उत्कृष्ट स्कूल जो बने हैं उनके लिए ही है। उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों में भी गरीब बच्चें पड़ते है जिनके लिए ये शुल्क बहुत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अपनी घोषणा के अनुसार सरकार अविलंब अटल उत्कृष्ट स्कूलों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुल्क स्वयं वहन करे।


error: Share this page as it is...!!!!