जमीन बेचने की डील कर 10 लाख रुपये हड़पे

देहरादून। जमीन बेचने की डील कर दस लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी को लेकर सुभाष रोड निवासी संजय कुमार शाह ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि परचित जितेंद्र नय्यर ने उन्हें डीएवी कॉलेज रोड पर एक प्रापर्टी दिखाई। उसे खरीदने के लिए दोनों पक्षों में 45 लाख रुपये में डील तय हुई। डील निरुपमा उनियाल, अर्चना उनियाल और कृष्णा नौटियाल निवासी एकता विहार, सहस्रधारा रोड ने की। आरोप है कि पीड़ित ने डील तय होने पर बतौर एडवांस दस लाख रुपये का भुगतान कर दिया। रकम वर्ष 2014 और 2015 में दी गई। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि जमीन का बंटवार स्पष्ट नहीं है। इसलिए बैंक ने लोन नहीं दिया। पीड़ित की शिकायत एसएसपी कार्यालय से डालनवाला थाने पहुंची। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर निरुपमा, अर्चना और कृष्णा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!