अब 1 सितम्बर को करेगी कांग्रेस देहरादून में धरना-प्रदर्शन: विजय सारस्वत
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर द्वाराहाट विधायक दुष्कर्म प्रकरण में राज्य सरकार के दबाव में कार्रवाई न किये जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा विधायक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए शीघ्र डी.एन.ए. जांच कराये जाने की मांग को लेकर 31 अगस्त को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में होने वाला धरना-प्रदर्शन अब 1 सितम्बर को प्रात: 11:00 बजे आयोजित किया जायेगा। विजय सारस्वत ने कहा कि जिला मुख्यालयों में होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 31 अगस्त को आयोजित किये जायेंगे।