
ऋषिकेश। दिल्ली के युवक ने संदिग्ध हालत में गंगा में कूदकर जान देने का प्रयास किया। रामझूला के पास लोगों की नजर गंगा के बह रहे युवक पर पड़ी। जिसके बाद एक राफ्टिंग गाइड ने अपनी जान की परवाह किए बिना युवक को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। कुछ दूरी पर युवक को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित बचा लिया। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक करावल नगर, दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार (32) पुत्र अजय पाल 12 दिसंबर से नोएडा के निठारी सेक्टर 21 से लापता चल रहा था। जिसकी गुमशुदगी संबंधित थाने में दर्ज है। बीती देर रात उसने दर्शन महाविद्यालय के पास से गंगा के छलांग लगा दी। रामझूला के पास लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी राफ्टिंग गाइड को दी। राफ्टिंग गाइड पंकज कुमार ने उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी और दिल्ली के युवक को पानी के तेज बहाव से बचा लिया। इसके बाद जल पुलिस को सूचना दी। उसके बाद परिजनों संपर्क किया गया, देर रात को परिजन ऋषिकेश से उसे लेकर चले गए। कैलासगेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि पूछताछ में उसके लापता होने का स्षष्ट कारण पता नहीं चल पाया। लेकिन वह काफी समय से परेशान चल रहा था। यह बात परिजनों ने पुलिस को बताया है।
