15/12/2021
युवकों ने दिव्यांग से की अभद्रता, तहरीर
रुड़की। लक्सर के कुंआखेड़ा गांव निवासी सतेंद्र दिव्यांग हैं। पिछले दिनों गांव में हुए राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। बुधवार को वे लक्सर में भुरनी तिराहे पर खड़े थे। तभी दूसरे पक्ष के दो युवक वहां पहुंचे ओर सतेंद्र से बदतमीजी करने लगे। इस पर सतेंद्र ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक भाग गए। सतेंद्र ने दोनों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।