बनबसा में 9.47 ग्राम स्मैक के साथ दो नेपाली गिरफ्तार

चम्पावत। बनबसा पुलिस ने 9.47 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी बाइक को सीज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर ऑपरेशन क्रेकडाउन के तहत पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने धनुष पुल के पास बाइक संख्या म.02प-5758 में दो नेपाली नागरिकों को रोका और तलाशी ली तो उनके पास से 9.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों की पहचान विनोद चन्द्र पुत्र बच्ची सिंह और दलीप प्रहरी पुत्र किशन प्रहरी निवासी भीमदत्त-10, सूखा साल, जिला कंचनपुर, नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल अनिल कुमार, उमेद सामंत व पवन कुमार रहे।