लोधिया बैरियर पर कोरोना जांच शुरू
अल्मोड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0 सी0 पंत ने अवगत कराया की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में कोरोना जांच बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों में आज बाहर से आने वाले कुल 681 लोगों के सैम्पल जांच के लिए गए है। उन्होंने कहा संक्रमण न फैले इसको देखते हुए बाहर से आने वाले व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोरोना जैसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो वे अपनी जांच अवश्य कराएं।
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार कुलदीप पांडे ने लोधिया बैरियर का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसीलदार ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा दो पालियों में बाहर से आने वाले यात्रियों की रेंडम सैंपल की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम के लिए टेंट और फर्नीचर की उचित व्यवस्था करा दी गई है जिससे उन्हें सैंपल कलेक्शन में कोई असुविधा न हो।