अल्मोड़ा। भाजपा नगर मण्डल अल्मोड़ा ने जिलाध्यक्ष रवि रौतेला की संस्तुति पर नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें सुनील कुमार जोशी निवासी जीवनपुर जाखनदेवी अल्मोड़ा को नगर उपाध्यक्ष, हरीश त्रिपाठी निवासी ढुंगाधारा अल्मोड़ा को नगर मीडिया प्रभारी व भावेश जोशी निवासी चम्पानौला को नगर सोशियल मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया । इसकी घोषणा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी द्वारा की गई।

Posted inउत्तर प्रदेश उत्तराखंड