शौर्य चक्र प्राप्त अजवीर सिंह को किया सम्मानित

विकासनगर। जौनसार बावर पर्वतीय जनजाति कल्याण समिति ने दाबला निवासी शौर्य चक्र प्राप्त अजवीर सिंह को सम्मानित किया। समिति के सदस्यों ने कहा कि शौर्य चक्र मिलने से पूरा जौनसार बावर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शुक्रवार को जौनसार बावर पर्वतीय जनजाति कल्याण समिति के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शौर्य चक्र प्राप्त अजवीर सिंह को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र का योगदान आजादी की जंग में भी महत्वपूर्ण रहा है। यहां के कई स्वतंत्रता सैनानियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आजादी के बाद देश की सेना में भर्ती होकर कई लोग शहीद भी हुए हैं। भारतीय सेना के इतिहास में जौनसार बावर का नाम दर्ज है। अब क्षेत्र के सैनिक को शौर्य चक्र मिलने के बाद क्षेत्र का नाम भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि शौर्य चक्र मिलने से क्षेत्र के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान समिति के संरक्षक प्रताप पंवार, मोहन सिंह, कै. मेहर सिंह, कै. चंद्र सिंह, प्रभु तोमर, कुंवर राणा, किशन लाल, सत्येंद्र, दिनेश, लेखराज, प्रदीप, जलमा आदि मौजूद रहे।