24/11/2021
फंदे में फंसी मादा गुलदार का रेस्क्यू किया, खेल मालिक पर होगा केस

देहरादून। वन विभाग की टीम ने बुधवार को झाझरा रेंज के भाऊवाला में एक मादा गुलदार को रेस्क्यू किया है। ये वहां लगाए गए फंदे में फंस गई थी, जिसे सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। बताया जा रहा है कि वहां पिछले कई दिन से गुलदार दिख रहा था। जिसके बाद वहां किसी ने फंदा लगा लिया। गुलदार के फंदे में फंसने की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले को शिकार से जोड़कर भी देखा ज रहा है। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि जिस खेत मालिक के यहां गुलदार फंदे पर फंसा मिला, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गुलदार को रेस्क्यू कर जू में रखा गया है।