बेटी की हरकतों से परेशान पिता ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
रामनगर। नैनीताल जनपद में एक पिता ने बेटी की हरकतों से परेशान होकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने जब लटकता हुआ शव देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला नैनीताल जिले के रामनगर के अंतर्गत बेनी बिहार पीरूमदारा का है जहां त्रिलोक सिंह भंडारी (45) का शव शुक्रवार सुबह पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि गुरुवार शाम को त्रिलोक सिंह ने शिवपुर बैलजुड़ी के पास बगीचे में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी गुरुवार को किसी युवा के साथ घर से भाग गई थी जिसके बाद व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। लड़की पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुकी थी, जिस वजह से उसका पिता लगातार परेशान रहता था। आशंका लगाई जा रही है कि बेटे की हरकतों से परेशान होकर व्यक्ति ने आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।