युवाओं को शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करे रोडवेज प्रबंधन

देहरादून। रोडवेज में नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने रोडवेज प्रबंधन से शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार में युवा संदीप और गौरव का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इससे पहले तीन दिन तक युवा क्रमिक अनशन पर रहे। वक्ताओं ने कहा कि दो साल पहले 24 युवाओं का रोडवेज में विभिन्न पदों पर चयन हो गया था, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला। इस मौके पर रजनीकांत, विनोद कुमार, अनूप, कुलदीप, सलमान आदि मौजूद रहे।