सडक़ हादसे में फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से घायल

सडक़ हादसे में फाइनेंस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने डीसीएम चालक को रोक लिया और उसकी पिटाई की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक और डीएसएम को लेकर कोतवाली आई। पुलिस ने डीसीएम चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
रोहाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल मालवीय चौक निवासी पीयूष प्रजापति (25) रुडक़ी में एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। गुरुवार दोपहर वह बाइक पर सवार होकर निजी काम के लिए जा रहा था। इस बीच मालवीय चौक के पास सडक़ किनारे एक कार खड़ी थी। कार सवार ने बिना आगे-पीछे देखे दरवाजा खोल दिया। इसकी चपेट में आकर पीयूष बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान पीछे से आए डीसीएम का टायर पीयूष के पैर पर चढ़ गया। हादसा होता देख राहगीर मौके की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने डीसीएम को रोक लिया। हादसे से गुस्साए राहगीरों ने डीसीएम चालक की पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम चालक को कोतवाली ले आई। परिजनों की ओर से मामले में कार सवार के खिलाफ तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
खुद को बताया विधायक का रिश्तेदार
घायल फाइनेंस कर्मचारी के परिजनों के अनुसार मालवीय चौक के पास सडक़ किनारे खड़ी कार के कारण हादसा हुआ है। कार सवार ने लापरवाही से दरवाजा खोला। जिस कारण पीयूष बाइक समेत सडक़ पर जा गिरा। पीयूष का मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कार सवार को पकड़ा तो कार सवार ने एक विधायक का रिश्तेदार होने होने की बात कही। परिजनों का कहना है कि अभद्रता कर रौब गालिब किया और पुलिस कार्रवाई न करने की धमकी दी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *