
श्रीनगर गढ़वाल। हरिद्वार से बदरीनाथ जा रही एक कार नदी में गिरने से एक युवक लापता हो गया। जबकि एक को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात SDRF टीम को थाना श्रीनगर से सूचना प्राप्त हुई कि श्रीयंत्र टापू कीर्ति नगर के पास एक वाहन नदी मे गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से आरक्षी रोबिन कुमार के नेतृत्व मे एक सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर ज्ञात हुआ उक्त वाहन मारुति सुजुकी बलेनो थी। जो कि हरिद्वार से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। जिसमे 2 युवक सवार थे। श्रीयंत्र टापू कीर्ति नगर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर नदी मे गिर गया। SDRF टीम द्वारा रात के अंधेरे मे अत्यंत विषम परिस्थितियों में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एक व्यक्ति नाम आकाश राठी पुत्र कुवांरपाल सिंह निवासी हरिद्वार को बचाकर प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया गया। व दुसरे व्यक्ति संदीप राठी पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नारसन हरिद्वार की तलाश जारी है।