महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र में अंतर्गत मेहूंवाला खालासा निवासी एक ग्रामीण ने एक महिला के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि महिला ने रसगुल्ले में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सलीम पुत्र इदरीश निवासी मेहूंवाला खालसा ने विकासनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। सलीम ने बताया कि हाल में उसकी बेटी सलमा अंसारी निवासी अंबाडी के पति शहनवाज की मौत हुई है। वह चार नवंबर को अपनी बेटी को मिलने के लिए उसकी ससुराल गया था। तभी बेटी की जेठानी तरन्नुम पत्नी समीर अंसारी निवासी अंबाडी उसे मिली थी। आरोप है कि जहां तरन्नुम उसे अपने घर में चाय पिलाने के बहाने ले गयी। तब तरन्नुम ने उसे एक रसगुल्ला खाने को दिया। जैसे ही रसगुल्ला सलीम ने उठाया तो रसगुल्ला खुला हुआ और हाथ से दबाया हुआ था। सलीम ने देखा की रसगुल्ले के अंदर कोई चमकीला पदार्थ भरा था। बताया कि सलीम ने रसगुल्ला हाथ से दबाया और वहां से चल दिया। तब तरन्नुम ने उससे रसगुल्ला वापस छीनने का प्रयास किया और उसके साथ हाथापाई की। सलीम का दावा है कि इस मामले में पांच नवंबर को तरन्नुम ने अपने उक्त कृत्य के लिए लिखकर भी दिया है। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में तरन्नुम के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।