26/08/2020
उत्तरी हरिद्वार में एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के साईं गली में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं। पुलिस के मुताबिक भूपतवाला साईं गली निवासी सतनारायण व्यास (42) पुत्र जयदेव मूल रूप से जोधपुर राजस्थान के रहने वाले थे और यहां एक धर्मशाला में रहते थे। बीते मंगलवार की रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मौत का कारण हृदय गति रूकना बताया जा रहा है।