
मसूरी। सोशल मीडिया पर बनिया समाज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अग्रवाल समाज ने आक्रोश जताया। अग्रवाल महासभा मसूरी ने एक बैठक की और सोशल मीडिया पर डाले गये आडियो की निंदा की। तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में हुई बैठक में अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि सोशल मीडिया पर आडियो से बनिया समाज आहत है। उन्होंने कहा कि जिस असामाजिक तत्व ने यह आडियो डाला है, उसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। उन्होंने ऑडियो बनाने वाले से माफी मांगने की मांग की। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री संदीप अग्रवाल, विनेष सिंघल, राकेश अग्रवाल, जय गोपाल, सतीश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जीके गुप्ता, महेश चंद्र, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।





