प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में नियमावली से इतर मेरिट बनाने पर डायट डीएलएड गणित स्नातक प्रशिक्षित बेरोजगारों में आक्रोश

अल्मोड़ा। नवंबर 2020 में प्रदेश के 10 जनपदों में जारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती नियमावली के पेच में फंसते हुए नजर आ रही हैं। विगत 1 सितंबर 2021 को उच्च न्यायालय से स्टे हटने के बाद शिक्षा मंत्री ने 15 से 20 दिन के अंदर डायट डीएलएड को नियुक्ति देने का वादा किया था।

तत्पश्चात् कछुआ गति से चलने के बाद बमुश्किल कुछ जनपदों ने वेबसाइट पर मेरिट अपलोड कर 1 नवंबर को प्रथम मेरिट सूची में आए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग हेतु बुला तो लिया है किंतु 31 अक्टूबर सायं तक चल रहे संशोधनों से अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं कि उनका नाम चयन सूची में आ रहा है कि नहीं। क्योंकि नाम आने और हटाने जैसा मजाक विभाग द्वारा कल से सभी जनपदों में बार बार किया जा रहा है।

जनपद अल्मोड़ा द्वारा 31 अक्टूबर को प्रातः ही वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी कर कल 1 नवंबर को ही मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को बुलाया गया फिर सायं 3 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से कल होने वाली कांउसिलिंग को स्थगित कर 2 नवंबर बताया जाता है। जो अन्य जनपदों से आए प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है।

अल्मोड़ा डायट से प्रशिक्षण प्राप्त पवन मुस्यूनी का कहना है कि विज्ञान विषय में गणित वर्ग से स्नातक डीएलएड डिप्लोमा धारियों के साथ विभाग मजाक कर रहा है। 80 प्रतिशत से ज्यादा गुणांक आने पर भी योग्य अभ्यर्थियों का पहली मेरिट में चयन ना होना दुर्भाग्य की बात और साथ ही उन अधिकारियों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न उठता है जो नियमावली को अपने अनुसार अमल में ला रहे हैं।

नियमावली में साफ-साफ अंकित है कि अगर विज्ञान विषय के PCM, ZBC तथा Others में कोई सीटें रिक्त रहती हैं तो रिक्त पदों पर सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को स्थान दिया जायेगा जिन्होंने विज्ञान वर्ग के अंतर्गत डीएलएड की प्रवेश परीक्षा पास की है किंतु विभाग द्वारा नियमों को ताक में रखते हुए विज्ञान विषय के ZBC में डीएलएड अभ्यर्थी पूर्ण होने के बाद शेष रिक्त पदों पर डीएलएड के PCM और Other Science अभ्यर्थियों को रखने के बजाय बीएड अभ्यर्थियों पर विचार किया जा रहा है जिससे स्पष्ट है कि अपने ही सरकारी डायट से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों के साथ विभाग भद्दा मजाक कर रहा है।

डायट डीएलएड प्रशिक्षित धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा 7 अक्टूबर 2021 को एक पत्र जारी कर कहा गया कि Science Other में शेष विज्ञान वर्ग से परीक्षा पास कर आये अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट बनायी जायेगी इस आदेश का सभी जनपदों ने पालन करते हुए मेरिट बनायी फिर संशोधित कर के हटा दी।
इससे स्पष्ट है कि नियमावली मेरिट बनाने वाले अधिकारियों के समझ से बाहर है।
गणित प्रशिक्षित पवन मुस्यूनी, धीरेंद्र सिंह, निर्मल, हेम, शैलेंद्र, महेन्द्र रावत, मुकुल, इत्यादि ने बताया कि कल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अल्मोड़ा से इस संबंध में बात की जायेगी अगर समाधान नहीं निकलेगा तो मजबूरन विभाग के खिलाफ उच्च न्यायालय की शरण ली जायेगी।