सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो प्रमुख अभियंता दफ्तर पर जड़ेंगे ताला
देहरादून। आर्केडिया में मोहनपुर नहर वाली सड़क बदहाल बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता दफ्तर पर तालाबंदी कर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
आरकेडिया ग्राम सभा की पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने बताया कि पहले एक टेलीकॉम कंपनी से फाइबर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की। कंपनी ने सड़क के डामरीकरण के लिए मार्च महीने में पैसे जमा करवा दिए थे। अप्रैल में पेयजल निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की। दोबारा से सड़क को बनाने के लिए निगम ने दस लाख रुपये जमा करवाए, लेकिन अभी तक सड़क का डामरीकरण काम शुरू नहीं हो पाया। जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता कार्यालय पर तालांबदी की जाएगी।