उत्तर-पुस्तिका मामले में परिषद नियंत्रक को ज्ञापन

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने आरटीआई में मांगी गई छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका अंकों में वृद्धि नहीं होने पर परिसर निदेशक के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा। इसमें छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में छात्रों की उत्तर पुस्तिका में अंकों की गड़बड़ी को लेकर आरटीआई के माध्यम से कापी मंगवाई गई थी। इसमें अधिकतर छात्र-छात्राओं के अंकों में बेवजह कटौती की गई थी। पूर्व में विश्वविद्यालय के अंकों में सुधार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक विवि प्रशासन की ओर से उक्त संबंध में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। पदाधिकारियों ने जल्द उत्तर पुस्तिका के अंकों में वृद्धि कर अंक तालिका परिसर में भेजने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्रसंघ दीपक उप्रेती, महासचिव नवीन कनवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी मौजूद रहे।