ब्रांच का अधिकारी और पत्रकार बताकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

देहरादून। खुद को साइबर ब्रांच का अधिकारी और पत्रकार बताकर दो युवक जबरन एक स्पा सेंटर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने सेंटर का वीडियो बनाया और अब वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर संचालिका से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। स्पा सेंटर की संचालिका के इस आरोप पर वसंत विहार थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।

वसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान के अनुसार, शिकायतकर्ता राशि निवासी मेहूंवाला ने बताया कि उनका जीएमएस रोड पर सनसाइन स्पा के नाम से स्पा सेंटर है। उनका आरोप है कि इसी 21 अक्टूबर की शाम को जावेद मलिक और वीरेंद्र नाम के दो शख्स स्पा सेंटर में आए। जावेद ने खुद को पत्रकार और विरेंद्र ने दिल्ली पुलिस की साइबर ब्रांच का अधिकारी बताया।

स्पा सेंटर में घुसते ही वह गालीगलौज करने लगे और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस घटना के वक्त राशि सेंटर में मौजूद नहीं थीं। वहां सिर्फ मोहित नाम का कर्मचारी था। इसके अगले दिन 22 अक्टूबर को जावेद व विरेंद्र दोबारा सेंटर में पहुंचे और स्पा सेंटर में बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। वीडियो वायरल न करने के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर सेंटर को सील करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपितों ने दो दिन में 100 से अधिक बार फोन करके परेशान किया।