हरदोई का किशोर हरकी पैड़ी से बरामद

हरिद्वार। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने हरदोई के किशोर को बरामद किया है। टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में घूमते मिले एक किशोर से बातचीत की तब उसने बताया कि वह गांव पडरी तहसील संडीला थाना वेंडर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह तीन साल पूर्व परिजन को बिना बताए चला आया था। बताया कि उसकी मां सौतेली है और वह उसके साथ बुरा व्यवहार करती थी। इस बात से आजिज आकर वह घर छोड़कर चला आया था। बताया कि वह गंगा घाट पर कैन बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था। दस्ते ने किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसे बाल गृह में दाखिल करा दिया। दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि किशोर के परिजन से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे है। किशोर की काउंसलिंग की जाएगी, जिससे की वह परिजन के साथ हंसी खुशी रवाना हो। ,