अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कैंटीन कर्मी की मौत

काशीपुर। फैक्ट्री की कैटीन में कार्यरत एक अधेड़ की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अल्मोड़ा के थाना कूपी तहसील मोलेखाल के ग्राम कोटना चानी हाल निवासी ग्राम हरियावाला गोविंद सिंह पटवाल (65) पुत्र स्व. धमाल सिंह मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री की कैंटीन में कार्य करते थे। रविवार की देर रात वह कैंटीन से कार्य कर हरियावाला स्थित अपने घर पर पैदल आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चार पुत्र हैं। जिनका विवाह हो चुका है। जबकि एक पुत्री अविवाहित है।