पैराफिट से गिरकर ट्रक चालक की मौत

आरएनएस सोलन (परवाणू) :

पुलिस थाना परवानू के अंतर्गत एक ट्रक चालक की पैराफिट से गिरने के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात टीटीआर चौक परवाणु के समीप ट्रक चालक कुलवीर सिंह (43 वर्ष) सुपुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर दत्तवाल तहसील नालागढ़ जिला सोलन कालका – परवाणु – शिमला ओल्ड राष्ट्रीय उच्च मार्ग 22 की सड़क पर लगे पैरापिट से करीब 25/30 फुट नीचे पिंजौर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग बाई- पास परवाणु की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतू ईएसआई अस्पताल परवाणु ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत आगामी इलाज हेतू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डीएसपी योगेश रोलटा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दल पोस्टमॉर्टम के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!